C L हल का पुनर्वलन का सिद्धांत (C L Hull’s Reinforcement Theory)

C L हल का सिद्धांत,C L Hull Reinforcement Theory,cl hull ka siddhant,punarvanan ka siddhant, cl hull ka pura naam, full name of cl hull,ganity adhigam

C L हल का पुनर्वलन का सिद्धांत (C L Hull’s Reinforcement Theory)



इस सिद्धांत के अन्य नाम:-

  • परिकल्पित निगमन का सिद्धांत
  • गणितीय अधिगम का सिद्धांत
  • चालक न्यूनता का सिद्धांत
  • आवश्यक अवकलन का सिद्धांत
  • जैविकीय अनुबन्ध का सिद्धांत
  • सबलीकरण का सिद्धांत
  • यथार्थ अधिगम का सिद्धांत
  • परिष्कृत सिद्धांत
  • प्रबलन का सिद्धांत


प्रवर्तक:- क्लार्क लियोनार्ड हल (अमेरिका)
  • पुस्तक:- व्यवहार के सिद्धांत (Principle of Behaviour

Note:- सर्वप्रथम पुनर्बलन शब्द का प्रयोग स्कीनर ने किया और पुनर्बलन का सिद्धांत CL हल ने दिया।

CL हल के अनुसार:-

  • सीखना आवश्यकता की पूर्ति की प्रक्रिया द्वारा होता है।
  • कोई भी व्यक्ति उस कार्य को करता है जिससे उसकी आवश्यकताओं की पूर्ति हो
  • आवश्यकताओं की पूर्ति ही व्यक्ति के लिए पुनर्वलन है
आवश्यकता→क्रिया→प्राप्ति→अधिगम

  • जब आवश्यकता की पूर्ति हो जाती है, तो आवश्यकता में कमी आ जाती है।
  • व्यक्ति की कुछ जैविक आवश्यकताएं होती हैं। जैसे- रोटी ,कपड़ा माकन आदि।






इन्हें भी पढ़ें:-

  1. अधिगम के सिद्धांत (Theories of Learning)
  2. थार्नडाइक का श्रुटि एवं प्रयास का सिद्धान्त  (Thorndike's Trial and Error Theory)
  3. स्किनर का क्रिया प्रसूत अनुबंधन सिद्धांत (Operant Conditioning)
  4. पॉवलाव का शास्त्रीय अनुबंधन सिद्धांत (Pavlov's theory of Classical Conditioning)
  5. कोहलर का अन्तर्दृष्टि या सूझ का सिद्धांत (Insight theory of learning)
  6. कर्ट लेविन का क्षेत्रवादी अधिगम सिद्धांत (Field Theory of Kurt Lewin)
  7. सिग्मंड फ्रायड का मनोलैंगिक विकास सिद्धांत (Sigmund Freud's theory of Psychosexual Development)
  8. अल्बर्ट बंडूरा का प्रेक्षणीय सिद्धांत (Albert Bandura's Modeling Theory)
  9. रॉबर्ट गैने द्वारा दिये गये अधिगम के प्रकार (Types of Learning by Robert Gagne)
  10. अधिगम (Learning)
  11. वृद्धि एवं विकास
  12. संज्ञानात्मक विकास (Cognitive Development)
  13. बुद्धि ( Intelligence)

एक टिप्पणी भेजें

© Takinginfo. All rights reserved. Developed by Jago Desain