स्किनर का क्रिया प्रसूत अनुबंधन सिद्धांत (Operant Conditioning)

skinner theory,skinner operant conditioning,skinner ka siddhant,rs theory,kriya prsut anubandh,skinner ka pryog,sakkry anubandh,skinar ka chuha,ret

स्किनर का क्रिया प्रसूत अनुबंधन सिद्धांत (Operant Conditioning Theory)



इसे अन्य नामों से भी जाना जाता है:-

  • Response & Stimulus Theory
  • R-S Theory
  • Instrumental Conditioning
  • सक्रीय अनुबंधन का सिद्धांत
  • कार्यात्मक अनुबंधन सिद्धांत


प्रवर्तक:- वी-एफ स्किनर (अमरीकी मनोवैज्ञानिक)



स्किनर का प्रयोग:-

  • प्रयोग के लिए स्किनर ने एक बॉक्स बनाया जिसे स्किनर बॉक्स कहा जाता है। 
  • इसमें भोजन दिखाई नहीं देता,
  • इस बॉक्स में एक लीवर था, जिसे दबते ही ध्वनि होती थी और खाने का टुकड़ा चूहे के पास आ जाता था।
  • इस बॉक्स में भूखे चूहे को बंद किया गया।
  • भूंख से चूहा इधर-उधर उछलता है,
  • गलत जगह पर पैर पड़ने पर करंट लगता है,
  • संयोगवश एक बार चूहे के पंजे से लीवर दब जाता है, और भोजन के कुछ टुकड़े उसे प्राप्त हो जाते हैं,
  • ऐसा कई बार उछल कूद करने से लीवर के दबने से चूहे को भोजन प्राप्त हो जाता है।
  • इस प्रकार बार-बार भोजन मिलने से चूहा लीवर को दबाकर भोजन प्राप्त करने की कला को सीख जाता है।
  • चूहा करंट लगने के डर से गलत प्रयास करना छोड़ देता है
  • भोजन चूहे के लिए भूख उसके लिए प्रणोदक/ प्रेरक का कार्य करती है।







स्किनर के अनुसार:-

  • यदि किसी अनुक्रिया के करने से सकारात्मक एवं संतोषजनक परिणाम मिलते हैं, तो प्राणी  क्रिया को बार-बार दोहराता है,
  • असफलता या नकारात्मक परिणाम मिलने पर प्राणी क्रिया को दोहराने से बचता है।
  • यदि व्यक्ति को कोई काम अच्छा लगा तो दोवारा करेगा, नहीं लगा तो बचना चाहेगा।
  • जिससे उद्दीपन-अनुक्रिया का अनुबंधन (Bonding) कमजोर हो जाता है।
  • व्यक्ति अनुक्रिया करता रहता है, तब अचानक से उद्दीपक (stimulus) प्रकट हो जाता है।
  • व्यक्ति अपनी मर्जी से अनुक्रिया करता है, जब उसका कुछ नतीजा निकलता है, इससे व्यक्ति को उद्दीपक प्राप्त हो जाता है।







इन्हें भी पढ़ें:-

  1. अधिगम के सिद्धांत (Theories of Learning)
  2. थार्नडाइक का श्रुटि एवं प्रयास का सिद्धान्त  (Thorndike's Trial and Error Theory)
  3. पॉवलाव का शास्त्रीय अनुबंधन सिद्धांत (Pavlov's theory of Classical Conditioning)
  4. C L हल का पुनर्वलन का सिद्धांत (C L Hull’s Reinforcement Theory)
  5. कोहलर का अन्तर्दृष्टि या सूझ का सिद्धांत (Insight theory of learning)
  6. कर्ट लेविन का क्षेत्रवादी अधिगम सिद्धांत (Field Theory of Kurt Lewin)
  7. सिग्मंड फ्रायड का मनोलैंगिक विकास सिद्धांत (Sigmund Freud's theory of Psychosexual Development)
  8. अल्बर्ट बंडूरा का प्रेक्षणीय सिद्धांत (Albert Bandura's Modeling Theory)
  9. रॉबर्ट गैने द्वारा दिये गये अधिगम के प्रकार (Types of Learning by Robert Gagne)
  10. अधिगम (Learning)
  11. वृद्धि एवं विकास
  12. संज्ञानात्मक विकास (Cognitive Development)
  13. बुद्धि ( Intelligence)


एक टिप्पणी भेजें

© Takinginfo. All rights reserved. Developed by Jago Desain