स्किनर का क्रिया प्रसूत अनुबंधन सिद्धांत (Operant Conditioning Theory)
इसे अन्य नामों से भी जाना जाता है:-
- Response & Stimulus Theory
- R-S Theory
- Instrumental Conditioning
- सक्रीय अनुबंधन का सिद्धांत
- कार्यात्मक अनुबंधन सिद्धांत
प्रवर्तक:- वी-एफ स्किनर (अमरीकी मनोवैज्ञानिक)
स्किनर का प्रयोग:-
- प्रयोग के लिए स्किनर ने एक बॉक्स बनाया जिसे स्किनर बॉक्स कहा जाता है।
- इसमें भोजन दिखाई नहीं देता,
- इस बॉक्स में एक लीवर था, जिसे दबते ही ध्वनि होती थी और खाने का टुकड़ा चूहे के पास आ जाता था।
- इस बॉक्स में भूखे चूहे को बंद किया गया।
- भूंख से चूहा इधर-उधर उछलता है,
- गलत जगह पर पैर पड़ने पर करंट लगता है,
- संयोगवश एक बार चूहे के पंजे से लीवर दब जाता है, और भोजन के कुछ टुकड़े उसे प्राप्त हो जाते हैं,
- ऐसा कई बार उछल कूद करने से लीवर के दबने से चूहे को भोजन प्राप्त हो जाता है।
- इस प्रकार बार-बार भोजन मिलने से चूहा लीवर को दबाकर भोजन प्राप्त करने की कला को सीख जाता है।
- चूहा करंट लगने के डर से गलत प्रयास करना छोड़ देता है।
- भोजन चूहे के लिए भूख उसके लिए प्रणोदक/ प्रेरक का कार्य करती है।
स्किनर के अनुसार:-
- यदि किसी अनुक्रिया के करने से सकारात्मक एवं संतोषजनक परिणाम मिलते हैं, तो प्राणी क्रिया को बार-बार दोहराता है,
- असफलता या नकारात्मक परिणाम मिलने पर प्राणी क्रिया को दोहराने से बचता है।
- यदि व्यक्ति को कोई काम अच्छा लगा तो दोवारा करेगा, नहीं लगा तो बचना चाहेगा।
- जिससे उद्दीपन-अनुक्रिया का अनुबंधन (Bonding) कमजोर हो जाता है।
- व्यक्ति अनुक्रिया करता रहता है, तब अचानक से उद्दीपक (stimulus) प्रकट हो जाता है।
- व्यक्ति अपनी मर्जी से अनुक्रिया करता है, जब उसका कुछ नतीजा निकलता है, इससे व्यक्ति को उद्दीपक प्राप्त हो जाता है।
इन्हें भी पढ़ें:-
- अधिगम के सिद्धांत (Theories of Learning)
- थार्नडाइक का श्रुटि एवं प्रयास का सिद्धान्त (Thorndike's Trial and Error Theory)
- पॉवलाव का शास्त्रीय अनुबंधन सिद्धांत (Pavlov's theory of Classical Conditioning)
- C L हल का पुनर्वलन का सिद्धांत (C L Hull’s Reinforcement Theory)
- कोहलर का अन्तर्दृष्टि या सूझ का सिद्धांत (Insight theory of learning)
- कर्ट लेविन का क्षेत्रवादी अधिगम सिद्धांत (Field Theory of Kurt Lewin)
- सिग्मंड फ्रायड का मनोलैंगिक विकास सिद्धांत (Sigmund Freud's theory of Psychosexual Development)
- अल्बर्ट बंडूरा का प्रेक्षणीय सिद्धांत (Albert Bandura's Modeling Theory)
- रॉबर्ट गैने द्वारा दिये गये अधिगम के प्रकार (Types of Learning by Robert Gagne)
- अधिगम (Learning)
- वृद्धि एवं विकास
- संज्ञानात्मक विकास (Cognitive Development)
- बुद्धि ( Intelligence)