अल्बर्ट बंडूरा का प्रेक्षणीय सिद्धांत (Albert Bandura's Modeling Theory)

अल्बर्ट बंडूरा,प्रेक्षणीय सिद्धांत, Albert Bandura,Modeling Theory,samajik adhigam,Social Learning,Bobo doll experiment,Bandura ka pryog,Bandura dall

अल्बर्ट बंडूरा का प्रेक्षणीय सिद्धांत (Albert Bandura's Modeling Theory)


अन्य नाम:-

  • अवलोकनात्मक अधिगम सिद्धांत (Bandura's Observational Learning)
  • समाजिक संज्ञानात्मक सिद्धांत (Social Cognitive Theory)
  • अवलोकनात्मक अधिगम सिद्धांत (Observational Learning)
  • अनुकरणिय शिक्षा सिद्धांत (Imitative learning)
  • सामाजिक अधिगम सिद्धांत (Social Learning Theory)



प्रवर्तक- अल्बर्ट बंडूरा (Albert Bandura) [कनाडा]
अल्बर्ट बंडूरा की किताब (book)- Social Foundations of Thought and Action




अल्बर्ट बंडूरा का प्रयोग:-

--बोबो डॉल (गुड़िया) प्रयोग (Bobo doll experiment):-

  • इसमें  बच्चों को 5 मिनट की फिल्म दिखाई।
  • फिल्म में एक कमरे में बोबो डॉल (Bobo doll) रखा। एक बालक कमरे में प्रवेश करता है, और गुड़िया पर गुस्सा करता है, और गुड़िया पर आक्रामक हो जाता है।

  • यहां तक का भाग सभी बच्चों को दिखाया गया।

  • उसके बाद बच्चों को तीन समूहों में बांट दिया गया। 
  • पहले समूह को उसके आगे की फिल्म दिखाई गई जिसमें उस बालक को क्रोध के लिए दंडित किया गया। 
  • दूसरे समूह को आगे दिखाया गया कि क्रोध के बदले बालक को पुरस्कार दिया गया।
  • तीसरे समूह को दिखाया गया कि उस बालक को ना दंड मिला ना पुरस्कार।
  • फिल्म दिखाने के बाद सभी बच्चों को बोबो डॉल (Bobo doll) के साथ एक कक्ष में बैठाया।
  • सभी बच्चों का  निरीक्षण किया गया तो पाया-
  • जिन बच्चों ने आक्रामक व्यवहार के प्रति पुरस्कार वाली फिल्म देखी उन बच्चों ने बोबो डॉल (Bobo doll) के प्रति आक्रामकता दिखाई।
  • जिन्होंने दंडित करने वाली फिल्म देखी उन्होंने कम आक्रामकता दिखाई।









अल्बर्ट बंडूरा के अनुसार अनुकरण के चरण (Modeling Process):-


(i). अवधान (Attention):-

  • मॉडल
  • किसी कार्य को करते देखना


(ii). धारण/ स्मृति (Retention):-

  • कार्य को देखकर  मस्तिष्क में धारण कर लेना।

(iii). पुनः प्रस्तुतीकरण ((Production):-

  • जिसको हम ध्यान से देखकर धारण करते हैं, उसे स्वंय करना।

(iv). पुनर्बलन/ पुनर्वसन /अभिप्रेरणा (Motivation):-

  • यदि कार्य में सफल हुए तो, उस कार्य को दोबारा करेंगे। अभिप्रेरणा मिलेगी और अधिगम होगा।
  • और कार्य में सफल नहीं हुए तो, को दोबारा नहीं करेंगे, और अधिगम होगा।








इन्हें भी पढ़ें:-

  1. अधिगम के सिद्धांत (Theories of Learning)
  2. थार्नडाइक का श्रुटि एवं प्रयास का सिद्धान्त  (Thorndike's Trial and Error Theory)
  3. स्किनर का क्रिया प्रसूत अनुबंधन सिद्धांत (Operant Conditioning)
  4. पॉवलाव का शास्त्रीय अनुबंधन सिद्धांत (Pavlov's theory of Classical Conditioning)
  5. C L हल का पुनर्वलन का सिद्धांत (C L Hull’s Reinforcement Theory)
  6. कोहलर का अन्तर्दृष्टि या सूझ का सिद्धांत (Insight theory of learning)
  7. कर्ट लेविन का क्षेत्रवादी अधिगम सिद्धांत (Field Theory of Kurt Lewin)
  8. सिग्मंड फ्रायड का मनोलैंगिक विकास सिद्धांत (Sigmund Freud's theory of Psychosexual Development)
  9. रॉबर्ट गैने द्वारा दिये गये अधिगम के प्रकार (Types of Learning by Robert Gagne)
  10. अधिगम (Learning)
  11. वृद्धि एवं विकास
  12. संज्ञानात्मक विकास (Cognitive Development)
  13. बुद्धि ( Intelligence)




एक टिप्पणी भेजें

© Takinginfo. All rights reserved. Developed by Jago Desain