अल्बर्ट बंडूरा का प्रेक्षणीय सिद्धांत (Albert Bandura's Modeling Theory)
अन्य नाम:-
- अवलोकनात्मक अधिगम सिद्धांत (Bandura's Observational Learning)
- समाजिक संज्ञानात्मक सिद्धांत (Social Cognitive Theory)
- अवलोकनात्मक अधिगम सिद्धांत (Observational Learning)
- अनुकरणिय शिक्षा सिद्धांत (Imitative learning)
- सामाजिक अधिगम सिद्धांत (Social Learning Theory)
प्रवर्तक- अल्बर्ट बंडूरा (Albert Bandura) [कनाडा]
अल्बर्ट बंडूरा की किताब (book)- Social Foundations of Thought and Action
अल्बर्ट बंडूरा का प्रयोग:-
--बोबो डॉल (गुड़िया) प्रयोग (Bobo doll experiment):-
- इसमें बच्चों को 5 मिनट की फिल्म दिखाई।
- फिल्म में एक कमरे में बोबो डॉल (Bobo doll) रखा। एक बालक कमरे में प्रवेश करता है, और गुड़िया पर गुस्सा करता है, और गुड़िया पर आक्रामक हो जाता है।
- यहां तक का भाग सभी बच्चों को दिखाया गया।
- उसके बाद बच्चों को तीन समूहों में बांट दिया गया।
- पहले समूह को उसके आगे की फिल्म दिखाई गई जिसमें उस बालक को क्रोध के लिए दंडित किया गया।
- दूसरे समूह को आगे दिखाया गया कि क्रोध के बदले बालक को पुरस्कार दिया गया।
- तीसरे समूह को दिखाया गया कि उस बालक को ना दंड मिला ना पुरस्कार।
- फिल्म दिखाने के बाद सभी बच्चों को बोबो डॉल (Bobo doll) के साथ एक कक्ष में बैठाया।
- सभी बच्चों का निरीक्षण किया गया तो पाया-
- जिन बच्चों ने आक्रामक व्यवहार के प्रति पुरस्कार वाली फिल्म देखी उन बच्चों ने बोबो डॉल (Bobo doll) के प्रति आक्रामकता दिखाई।
- जिन्होंने दंडित करने वाली फिल्म देखी उन्होंने कम आक्रामकता दिखाई।
अल्बर्ट बंडूरा के अनुसार अनुकरण के चरण (Modeling Process):-
(i). अवधान (Attention):-
- मॉडल
- किसी कार्य को करते देखना
(ii). धारण/ स्मृति (Retention):-
- कार्य को देखकर मस्तिष्क में धारण कर लेना।
(iii). पुनः प्रस्तुतीकरण ((Production):-
- जिसको हम ध्यान से देखकर धारण करते हैं, उसे स्वंय करना।
(iv). पुनर्बलन/ पुनर्वसन /अभिप्रेरणा (Motivation):-
- यदि कार्य में सफल हुए तो, उस कार्य को दोबारा करेंगे। अभिप्रेरणा मिलेगी और अधिगम होगा।
- और कार्य में सफल नहीं हुए तो, को दोबारा नहीं करेंगे, और अधिगम होगा।
इन्हें भी पढ़ें:-
- अधिगम के सिद्धांत (Theories of Learning)
- थार्नडाइक का श्रुटि एवं प्रयास का सिद्धान्त (Thorndike's Trial and Error Theory)
- स्किनर का क्रिया प्रसूत अनुबंधन सिद्धांत (Operant Conditioning)
- पॉवलाव का शास्त्रीय अनुबंधन सिद्धांत (Pavlov's theory of Classical Conditioning)
- C L हल का पुनर्वलन का सिद्धांत (C L Hull’s Reinforcement Theory)
- कोहलर का अन्तर्दृष्टि या सूझ का सिद्धांत (Insight theory of learning)
- कर्ट लेविन का क्षेत्रवादी अधिगम सिद्धांत (Field Theory of Kurt Lewin)
- सिग्मंड फ्रायड का मनोलैंगिक विकास सिद्धांत (Sigmund Freud's theory of Psychosexual Development)
- रॉबर्ट गैने द्वारा दिये गये अधिगम के प्रकार (Types of Learning by Robert Gagne)
- अधिगम (Learning)
- वृद्धि एवं विकास
- संज्ञानात्मक विकास (Cognitive Development)
- बुद्धि ( Intelligence)