अधिगम का स्थानांतरण (Transfer of Learning)

अधिगम का स्थानांतरण,Transfer of Learning,adhigam ka sthanantran,adhigam ka sakaratmak,nakaratmak,shunny sthanantran,chetij,urdhvadhar,

अधिगम का स्थानांतरण (Transfer of Learning)

  • एक क्षेत्र में प्राप्त ज्ञान किसी अन्य क्षेत्र में ज्ञान प्राप्त करने को प्रभावित करे, अधिगम का स्थानांतरण कहलाता है

जैसे- साईकिल सीखने से प्राप्त ज्ञान मोटर-साइकिल सीखने में सहायता करे



अधिगम स्थानांतरण के प्रकार:-

अधिगम का स्थानांतरण तीन प्रकार से होता है


 




(1). सकारात्मक अधिगम स्थानांतरण:-

  • जब पुराना ज्ञान नवीन ज्ञान में सहायता करे तब सकारात्मक अधिगम स्थानांतरण होता है

जैस- इंग्लिश टाइपिंग सीखे हुए व्यक्ति को हिंदी टाइपिंग सीखने में मदद मिलती है


सकारात्मक अधिगम स्थानांतरण तीन प्रकार से होता है

 

(i) क्षैतिज (Horizontal) अधिगम स्थानांतरण:-

  • दूसरी परिस्थिति में अधिगम, पहले प्राप्त ज्ञान की प्रक्रति का हो तो क्षैतिज अधिगम का स्थानांतरण होता है

जैसे- गणित से प्राप्त ज्ञान भोतिक विज्ञान में सहायता करता है

 

 

(ii) ऊर्ध्वाधर (Vertical) अधिगम स्थानांतरण:-

  • इसे अनुलम्ब अधिगम स्थानांतरण भी कहते है|
  • जब एक स्थिति में अर्जित ज्ञान अथवा कौशल जीवन में आगे चलकर सहायक सिद्ध हो उसे ऊर्ध्वाधर (Vertical) अधिगम स्थानांतरण कहते हैं

जैसे- कक्षा 8 में प्राप्त ज्ञान कक्षा 10 में सहायक सिद्ध हो

 

(iii) पार्श्विक स्थानांतरण:-

जब शरीर का एक अंग द्वारा अर्जित कार्य कुशलता उसी अंग की दूसरी कार्य कुशलता को प्रभावित करे, उसे पार्श्विक स्थानांतरण कहते हैं

जैसे- दायें हाथ से हिंदी लिखने की कुशलता उसी हाथ से संस्कृत लिखने को प्रभावित करे

 

 


(2)नकारात्मक  अधिगम स्थानांतरण:-

जब एक कौशल या अधिगम दुसरे कुशल या अधिगम को प्राप्त करने में बाधा उत्पन्न करे उसे नकारात्मक  अधिगम स्थानांतरण कहते हैं

जैसे- इंग्लिश की टाइपिंग हिंदी टाइपिंग सीखने में बाधा उत्पन्न करती है

 

 

(3) शून्य अधिगम स्थानांतरण:-

जब पुराना ज्ञान नवीन ज्ञान को सीखने में न तो सहायक हो और न ही बाधा उत्पन्न  करे उसे  शून्य अधिगम स्थानांतरण कहते हैं

जैसे- इंग्लिश का ज्ञान हिंदी सीखने में कोई सहायता या बाधा उत्पन्न नहीं करता है


 





इन्हें भी पढ़ें:-

  1. अधिगम (Learning) और अधिगम की विशेषताऐं
  2. अधिगम के वक्र एंव पठार (Learning Curve and Plateau)
  3. अधिगम के नियम (Law of Learning)
  4. मनोविज्ञान के सम्प्रदाय (Schools of Psychology)
  5. अधिगम के सिद्धांत (Theories of Learning)
  6. संज्ञानात्मक विकास (Cognitive Development)
  7. वृद्धि एवं विकास
  8. बुद्धि ( Intelligence)

एक टिप्पणी भेजें

© Takinginfo. All rights reserved. Developed by Jago Desain