अधिगम के वक्र एंव पठार (Learning Curve and Plateau)

अधिगम के वक्र एंव पठार, Learning,Curve,Plateau,adhigam ke vakkr evm pathar,adhigam me pathar,pathar ke karan,unnatodar vakkr,natodar vakkr,taking info

अधिगम के वक्र एंव पठार (Learning Curve and Plateau)


अधिगम के वक्र :-

अधिगम की मात्रा एवं अधिगम में लगने वाले समय के मध्य परस्पर  रेखांकन करने वाले ग्राफ को वक्र कहते हैं। 


  • अधिगम के वक्र चार प्रकार के होते हैं।


(i) सरल रेखीए वक्र (Curve of Equal Returns):-

  • इसमें समय के साथ अधिगम की मात्रा सामान रहती है। 
  • इसे अन्य नामों से भी जाना जाता है-
  1. समान उपलब्धि वक्र
  2. रेखिय त्वरण वक्र
  3. सामान निष्पादन वक्र




(ii) नतोदर वक्र (Concave type of Curve):-

  • इस वक्र में पहले सीखने में अधिक समय लगता है, परन्तु बाद में कम समय लगता है।

  • इसे अन्य नामों से भी जाना जाता है-
    1. बढ़ता हुआ ग्राफ
    2. धनात्मक बक्र
    3. सकारात्मक वक्र
    4. वर्तमान निष्पादन वक्र




    (iii) उन्नतोदर वक्र (Convex type of Curve):-

    • इस वक्र में पहले कम समय में अधिक अधिगम होता है, परन्तु समय के साथ अधिगम की मात्रा कम हो जाती है।
    • इसे अन्य नामों से भी जाना जाता है-
    1. घटता हुआ वक्र
    2. नकारात्मक वक्र





    (iv) मिश्रित वक्र (Combination type of Curve):-

    • यह वक्र सरल वक्र, नतोदर तथा उन्नतोदर वक्र का मिश्रित रूप है।

  • इसे अन्य नामों से भी जाना जाता है-
    1. सर्पिल आकार वक्र
    2. S type वक्र





    (2) अधिगम के पठार (Learning Plateau):-

    • जब प्रयासों के बाद भी अधिगम की गति तीव्र या मंद नहीं होती तथा अधिगम ग्राफ में एक स्थिरता आ जाती है। इसे अधिगम मे पठार कहा जाता है।






     अधिगम के पठार के कारण:-

    • सीखने की अनुचित विधि
    • रूचि की कमी
    • अभिप्रेरणा का अभाव
    • कार्य आवश्यकता के अनुरूप नहीं होना
    • सीखने की अनुचित विधियाँ
    • अभ्यास की कमी
    • जटिल कार्य का होना
    • वातावरण
    • परिस्थितियां
    • शिक्षण सहायक सामग्री





    इन्हें भी पढ़ें:-

    1. अधिगम (Learning) और अधिगम की विशेषताऐं
    2. अधिगम का स्थानांतरण (Transfer of Learning)
    3. अधिगम के नियम (Law of Learning)
    4. मनोविज्ञान के सम्प्रदाय (Schools of Psychology)
    5. अधिगम के सिद्धांत (Theories of Learning)
    6. संज्ञानात्मक विकास (Cognitive Development)
    7. वृद्धि एवं विकास
    8. बुद्धि ( Intelligence)

    एक टिप्पणी भेजें

    © Takinginfo. All rights reserved. Developed by Jago Desain