वाइगोत्सकी का संज्ञानात्मक, समाजिक, सांस्कृतिक सिद्धान्त (Vygotsky’s Socio-Cultural Approach)

Vygotsky’s Socio-Cultural Approach,Vygotsky ka siddhant,वाइगोत्सकी का सिद्धान्त,zpd,mko,Scaffolding,machan,dancha,Zone of Proximal Development,Recipro

लेव वाइगोत्सकी का संज्ञानात्मक, समाजिक, सांस्कृतिक सिद्धान्त (Vygotsky’s Socio-Cultural Approach)

 

लेव वाइगोत्सकी :- रूस के समाजशास्त्री (1896-1934)

 

पुस्तकें:-

(1). Thought of Language

(2). Play & it's Role in the Development


वाइगोत्सकी की विचारधरा:-

  • वाइगोत्सकी की विचारधारा  समाजिक संरचनावादी है,
  • वाइगोत्सकी जी ने समाज और संस्कृती को महत्व दिया,
  • वाइगोत्सकी के अनुसार बच्चा समाज में अन्तःक्रिय के द्वारा सीखता है।
  • वाइगोत्सकी जी ने भाषा को सबसे महत्वपूर्ण माना।
  • वाइगोत्सकी जी ने भाषा को मनुष्य का यंत्र (Tool) माना

 

वाइगोत्सकी के तीन महत्वपूर्ण पक्ष:-

  1. सामाजिक अंतःक्रिया (Social Interaction)
  2. संस्कृति (Culture)
  3. भाषा (Language)

 

 भाषा के प्रकार:-

      वाइगोत्सकी के अनुसार भाषा तीन प्रकार की होती है


(1). सामाजिक-वाक् (Social Speech):-..............2 वर्ष से प्रारम्भ

  •  बच्चा छोटे-छोटे वाक्यों का प्रयोग करने लगता है

 

(2). निज-वाक् (Private speech) :-...............3 वर्ष की आयु से प्रारम्भ

  • बच्चा स्वयं से बोलकर बात करता है।

 

(3) मूल अंतरिक वाक् (silent inner speech):-........... 7 वर्ष से प्रारम्भ

  • बच्चा स्वयं  से मन ही मन मे बात करता है।



कुछ अन्य Terms:-

 

(1). Zone of Proximal Development (ZPD) (समीपस्थ विकासका क्षेत्र):-

  •  वह दायरा जहाँ तक बच्चा स्वंय कार्य कर सकता है


(2). Scaffolding (मचान/ पांड़/ ढांचा):-

  • वह सहायता जो कोई अधिक ज्ञान वाला व्यक्ति (MKO) बच्चे को देता है

(3) More Knowledge Other (MKO):-

  • अधिक ज्ञान वाला व्यक्ति जो बच्चों की सीखने में मदद करता है






  • बच्चा कुछ कार्य स्वयं कर लेता है, परन्तु जो कार्य वह स्वयं नहीं कर पाता तो कोई MKO उस बच्चे को Scaffolding देकर करवाता है।

Note: Scaffolding शब्द ब्रुनर ने दिया।


(4). पारस्परिक शिक्षण (Reciprocal Teaching):- 

  • इस प्रकार के शिक्षणा में छात्र तथा अध्यापक एक दूसरे को प्रभावित करते हैं, एक दूसरे के साथ अंतःक्रिया करते हैं।

 





इन्हें भी पढ़ें:-

  1. पियाजे का संज्ञानात्मक विकास का सिद्धांत (Piaget's Cognitive Development)
  2. संज्ञानात्मक विकास (Cognitive Development)
  3. वृद्धि एवं विकास
  4. अधिगम (Learning)
  5. बुद्धि ( Intelligence)

1 टिप्पणी

  1. Well done
© Takinginfo. All rights reserved. Developed by Jago Desain