स्टर्नबर्ग का त्रि-बुद्धि/ त्रि-तंत्रिये सिद्धान्त (Triarchic Intelligence of Sternberg)

Triarchic Intelligence of Sternberg,tir buddhi siddhant, tri tantriy siddhant,sternburg ka buddhi siddhant,stenburg ka tri buddhi siddhant,त्रि-बुद्धि

त्रि-बुद्धि/ त्रि-तंत्रिये सिद्धान्त (Triarchic Intelligence):-




प्रवर्तक:- स्टर्नबर्ग (Robert Sternberg)

  • स्टर्नबर्ग ने बुद्धि के तीन प्रकार बताये-
    1. व्यावहारिक बुद्धि (Practical Intelligence).
    2. रचनात्मक बुद्धि (Creative Intelligence).
    3. विश्लेषणात्मक बुद्धि (Analytical Intelligence).


(a) व्यावहारिक बुद्धि (Practical Intelligence):-

  • इसका उपयोग करके आस-पास की चीजों से अपना काम किया जा सकता है।
  • इसमें कॉमन सेन्स (common sense) अधिक होता है।
  • यह प्रैक्टिकल ज्ञान पर आधारित होती है।
  • व्यवहारिक बुद्धि को संदर्भात्मक बुद्धि भी कहते हैं।
  • Street Smart कहा जाता है। 



(b) रचनात्मक बुद्धि (Creative Intelligence):-

  • रचनात्मक बुद्धि में कल्पना शक्ति (Imagination Power) अधिक होती है।
  • इसमें अपसारी चिंतन (Divergent Thinking) होता है।
  • व्यक्ति इसका उपयोग करके कुछ सृजनात्मककुछ(Creative) या नया (Innovative) करने का प्रयास करता है।
  • रचनात्मक बुद्धि व्यक्ति को नवाचार (Innovation) करने, नये सिद्धांत खोजने, जीवन के नए नियम और मौलिकता को बढ़ाने के लिए प्रेरित करने का काम करती है।
  • इसे अनुभवात्मक या सृजनात्मक बुद्धि भी कहा जाता है।



(c) विश्लेषणात्मक बुद्धि (Analytical Intelligence):-

  • विश्लेषणात्मक बुद्धि के द्वारा व्यक्ति को तार्किक समस्याओं को सुलझाता है।
  • विश्लेषणात्मक बुद्धि का प्रयोग करके व्यक्ति किसी समस्या को छोटे-छोटे भागों में तोडकर उसको हल करने का प्रयास करता है।
  • इसी बुद्धि का प्रयोग करके व्यक्ति किसी सवाल का तुरंत जवाब दे पाने में सक्षम होता है।
  • विश्लेषणात्मक बुद्धि वाला व्यक्ति पढ़ने/ गणित में अधिक तेज होता है।
  • आलोचना करने में तेज होता है।
  • बुद्धि तत्परता (Presence of Mind) या घटकीय बुद्धि भी कहा जाता है।





इन्हें भी पढ़ें:-

  1. बुद्धि ( Intelligence) का अर्थ, परिभाषा, बुद्धि के प्रकार और बुद्धि के सिद्धांत
  2. बुद्धि का एक-तत्त्व, द्वि-तत्व,बहु-तत्त्व  तथा समूह-तत्त्व सिद्धान्त (Single Factor, Two Factor, and Multi Factor, Group Factor Theory)
  3. ठोस तथा तरल बुद्धि सिद्धांत (Crystal and Fluid Intelligence)
  4. गिलफोर्ड का त्रि-आयाम/ त्रि विमिये सिद्धान्त,  (3-D Structure of Intelligence of J. P. Guilford)
  5. हॉवर्ड गार्डनर का बहु-बुद्धि सिद्धान्त (Multiple Intelligence of Howard Gardner)
  6. अधिगम (Learning)
  7. वृद्धि एवं विकास
  8. संज्ञानात्मक विकास (Cognitive Development)

एक टिप्पणी भेजें

© Takinginfo. All rights reserved. Developed by Jago Desain